Friday, October 18, 2024
25.1 C
Delhi
Friday, October 18, 2024
- Advertisement -corhaz 3

उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेल में अब तक तीन लाख करोड़ के हुए एमओयू | प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे |

 उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो चुके हैं। वहीं तीन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। 

प्रणव अडानी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए खोला पिटारा

 अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए अपना पिटारा खोला। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में नेचुरल गैस उपलब्ध करा रहे हैं। 

यहां करेंगे निवेश

  • 200 स्टेट की बसें सीएनजी से चलाएंगे। 
  • 1700 करोड़ अम्बुजा सीमेंट के विस्तार में खर्च करेंगे।
  • 300 करोड़ रुड़की प्लांट
  • ऋषिकेश देहरादून के बीच 1400 करोड़ ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च करेंगे

राज्य में निवेश को लेकर पिछले पांच साल से यहां अप्रत्याशित बदलाव हुए: प्रणव अडानी

निवेशक सम्मेलन में पहुंचे अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने आमंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। कहा कि देहरादून आना हमेशा सौभाग्य की बात होती है, जो मेरे ह्रदय में विशेष स्थान रखता है कहा कि उत्तराखंड की भूमि लैंड ऑफ गॉड है। राज्य में निवेश को लेकर पिछले पांच साल से यहां अप्रत्याशित बदलाव हुए हैं।

मुख्यमंत्री धामी की कहीं बड़ी बातें

  • डबल इंजन का मजबूत इरादा
  • संभावनाओं भरा उत्तराखंड
  • ऐसा वातावरण कहीं और नहीं मिलेगा
  • सरकार गुजरात की तर्ज पर कन्वेंशन सेंटर बनाएगी
  • उत्तराखंड में सुरक्षित हाथों में निवेश
  • सशक्त कानून व्यवस्था, उद्योग मित्र नीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी द लैंड ऑफ गॉड उत्तराखंड लघु फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं। कुछ ही देर में वह शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

सीएम धामी ने निवेशकों का देवभूमि में किया स्वागत

सीएम धामी ने कहा कि हमारे विश्व स्तरीय आईटीआई रुड़की, आईआईएम काशीपुर जैसे संस्थाओं से निकलने वाले युवाओं के लिए हम यहीं मौके देने जा रहे हैं। उत्तराखंड का मुख्य सेवक होने के नाते भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। वहीं सीएम धामी ने निवेशकों का देवभूमि में स्वागत किया।

सीएम धामी बोले- निवेशक के लिए उत्तराखंड में अच्छी आबोहवा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निवेशक के लिए उत्तराखंड में अच्छी आबोहवा है। राज्य निवेश के सभी मानदंडों को प्राप्त करता है। हमने विभिन्न सेक्टर में निवेश मित्र नियुक्त किए हैं, जो 5 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे। एक ही मित्र प्रोजेक्ट को धरातल तक पहुंचाएगा।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending