राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की असल तैयारी आज से शुरू हो रही है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी को स्पष्ट संदेश दे दिया था। अब वह एनडीए के नेताओं के बीच बिहार चुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे। शाह शनिवार की शाम बिहार आए थे और भाजपा नेताओं के बाद पार्टी की कोर कमिटी से वार्ता की थी। अमित शाह आज पटना के बापू सभागार से 4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही आज वह लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर जमकर बरसे। उन्होंने नकहा कि लालू और राबड़ी का जब जब शासनकाल आया तब तब बिहार में विनाश हुआ। पटना के बाद अमित शाह गोपालगंज के कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना के बापू सभागार पहुंचे। बापू सभागार में सहकारिता विभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वह वहां 4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्त्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित हैं। इसके साथ-साथ वह मिथिला के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।
अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि लालू जी अगर बिहार के लोगों के लिए कुछ किया तो हिसाब किताब लेकर आईये और बताईये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का नाम गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया । उन्होंने सहकारिता को मजबूत करने का काम किया। सहकारिता का अगर सबसे ज्यादा फायदा बिहार को होगा। लालू प्रसाद के समय सहकारिता चौपट हो गया है। इसको बर्बाद करने का श्रेय लालू एंड लालू कंपनी ने किया। बंद पड़ी चीनी मिल को चालू करने के लिए पूरी ऊर्जा लगा देंगे। जातीय नरसंहार, चारा घोटाला कर देश दुनिया में बदनाम किया। लालू और राबड़ी सरकार को जंगलराज के नाम से जाना जाएगा। लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि जब-जब इनकी सरकार आई है तब तब विनाश आया है। उन्होंने 2025 के चुनाव में एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया।