Tuesday, March 18, 2025
21.1 C
Delhi
Tuesday, March 18, 2025
- Advertisement -corhaz 3

रेलवे ने किया ऐलान, कश्मीर के लिए वंदे भारत की टिकट बुकिंग जल्द

आने वाले दिनों में अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है। जल्द ही भारतीय रेलवे कश्मीर के लिए शुरु होने वाली वंदे भारत ट्रेन की तारीख का ऐलान करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, 17 फरवरी 2025 को श्रीनगर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यानी 17 फरवरी के बाद आप वंदे भारत ट्रेन से सीधे श्रीनगर तक पहुंच सकेंगे।

श्रीनगर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ऑपरेशन कटरा से श्रीनगर के बीच होगा। यानी अगर आप दिल्ली या देश के किसी अन्य हिस्से में रहते हैं तो आपको पहले कटरा पहुंचना होगा। इसके बाद कटरा में आपको ट्रेन बदलनी होगी। यहां से आप कश्मीर से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर तक का सफर पूरा कर सकेंगे। यदि आप दिल्ली से कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आपको दिल्ली से कटरा और फिर कटरा से श्रीनगर का अलग-अलग टिकट बुक कराना होगा।

रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कश्मीर के लिए शुरू होने वाली विशेष वंदे भारत ट्रेन फिलहाल कटरा से श्रीनगर के बीच ऑपरेट की जाएगी। इस ट्रेन को कुछ महीनों के बाद जम्मू तक करने पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद यह ट्रेन जम्मू से श्रीनगर के बीच ऑपरेट की जाएगी। इस ट्रेन के रूट में रियासी, बक्कल, दुग्गा, सावलकोट, संगलदान, सुंबेर, खारी, बनिहाल, काजीगुंड, सदुरा, अनंतनाग, बिजबेहरा, पंजगाम, अवंतीपोरा, रत्निपोरा, काकापोरा, पंपोर स्टेशन होंगे। ये ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी यह ट्रेन करीब ढाई से तीन घंटे के बीच तय करेगी।

कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली कश्मीर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन देश के अन्य हिस्सों में चल रही वंदे भारत ट्रेनों से बिल्कुल अलग होगी। इस स्पलेश ट्रेन को मौसम और जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यह विशेष ट्रेन -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी बिना किसी परेशानी के आवागमन कर सकेगी। इस पूरी ट्रेन के सभी कोच चेयर कार के हैं, जिन्हें सामान्य चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार में बांटा गया है। इस ट्रेन का किराया क्या होगा। इसे लेकर रेलवे ने कोई घोषणा नहीं की है।

सूत्रों का कहना है कि इस रूट पर एसी चेयर कार के लिए किराया 1500 रुपये से 1700 रुपये के बीच हो सकता है। जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए यात्रियों को 2400 रुपये से 2600 रुपये के बीच भुगतान करना पड़ सकता है। 17 फरवरी को ट्रेन का उद्घाटन होते ही किराए का ऐलान और सीटों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। या इससे कुछ दिन पहले ही बुकिंग भी शुरू होने की संभावना है।

More articles

- Advertisement -corhaz 300

Latest article

Trending